Madhya Pradesh News ठाकुर जी के प्रति आपका पूर्ण विश्वास पूर्ण समर्पण और पूर्ण निष्ठा होगी तभी आपकी निष्काम भक्ति जाग्रत होगी – नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज

रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंघी देवास मध्य प्रदेश
ठाकुर जी के प्रति आपका पूर्ण विश्वास पूर्ण समर्पण और पूर्ण निष्ठा होगी तभी आपकी निष्काम भक्ति जाग्रत होगी यह विचार नगर के पंढरीनाथ मंदिर परिसर मे आयोजित झूला उत्सव कार्यक्रम के दौरान नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने व्यासपीठ से व्यक्त किए। स्वामीजी सरकार ने कहा की वैष्णव जनो को प्रतिदिन भजन पूजन करना चाहिए। नगर मे प्रतिवर्ष झूला उत्सव का आयोजन वैष्णव जनो द्वारा आयोजित किया जाता है।नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य जी जी महाराज एवं गया पीठाधीश्वर स्वामी व्यंकटेश जी महाराज के सान्निध्य मे तुलसी अर्चना का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान द्वारका मंत्री ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सतवास कन्नौद देवास इंदौर के भक्त भी उपस्थिति थे। नगर मे वैष्णव जनो द्वारा गुरू पाद पूजन कर अपने जीवन को कृतार्थ किया।