ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहिमाचल प्रदेश
Bihar News प्राचीन हनुमान शिला मंदिर बाढ़ में बहा

रिपोर्टर पवन कुमार सोलन हिमाचल प्रदेश
सोलन कुनिहार के साथ गांव बांवा बाड़ी पुल के साथ हनुमान मंदिर भारी बारिश होने के कारण बाढ़ में बह गया प्राचीन हनुमान शिला वंही स्थापित है स्थानीय लोगों में सिंघ साहब ने बताया कि उन्होंने आज तक इतना भंयकर नजारा नहीं देखा है सिंघ साहब ने बताया कि आज से पहले जीतनी बार बाढ़ आई तो उसमें इतना नुक्सान नहीं होता था इस बार बाढ़ स्थानीय लोगों के खेत भी साथ ले गई वहीं साथ में काली माता मंदिर के सरांय का बाथरूम और मूनीलाल जी का प्राचीन घराट भी बह गया वहीं तुलसी राम जी की गौशाला भी बाढ़ की चपेट में आने वाली है
Subscribe to my channel