Bihar News कुर्मा संस्कृति ने मनाया सावन महोत्सव

रिपोर्टर दीपक शर्मा जहानाबाद बिहार
जहानाबाद की धरती सावन की फुहार से हरियाली को आमंत्रित कर उठी है. पिछले सप्ताह से ही मानसून ने देर से ही सही भरपूर बारिश से किसानों की उम्मीद जगा दी है. ऐसे में कुर्मा संस्कृति के बच्चों ने सावन का स्वागत एकल और समूह नृत्य से किया. अंतरसदनीय नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से एक प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया.
परिणाम निम्नवत रहा
एकल नृत्य प्रतियोगिता ( सीनियर )
अपराजिता नारायण प्रथम
वाल्मीकि सदन
शबनम सौंदर्य द्वितीय
आर्यभट्ट सदन
शालिनी तृतीय
तथागत सदन
समूह नृत्य प्रतियोगिता ( जूनियर )
तथागत सदन प्रथम
वाल्मीकि सदन द्वितीय
आर्यभट्ट सदन तृतीय
समूह नृत्य प्रतियोगिता ( प्रीप्राइमरी )
तथागत सदन प्रथम
आर्यभट्ट सदन द्वितीय
कौटिल्य सदन तृतीय
निदेशक ओमनारायण ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सहशैक्षनिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया। निदेशक ने बताया कि व्यक्तित्व निर्माण के लिए ऐसे कार्यक्रम का होता रहना जरूरी होता है. कार्यक्रम को सफल बनने में बैंकटेश कुमार , राजीव कुमार, मनीष ठाकुर, सीमा चौधरी, शगुन आर्या, प्रियंका द्वय, अमित द्वय, नादिरा,अर्चना, शगुन, शिखा, अक्षय, अभिषेक, अनिल,सुप्रिया द्वय, बन्दना आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मूल्यांकन विनय श्रीवास्तव और पंकज कुमार ने किया. पुरुस्कार वितरण अतिथि रौशन कुमार के हाथों संपन्न हुआ. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरे विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना की।