ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता का अधिकारियों को निर्देश

 प्रॉपर्टी आईडी एवं पीपीपी के लिए हर सप्ताह लगेंगे जिले में कैंप-मोनिका गुप्ता, उपायुक्त नारनौल

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी के संबंध में आने वाली शिकायतों को संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। शहरों में प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतें निपटाने के लिए प्रत्येक सप्ताह कैंप का आयोजन किया जाए। इसी प्रकार परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों का निपटान अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में लगाए गए डेस्क पर हर रोज किया जा रहा है। इस संबंध में आने वाली शिकायतों को भी जल्द निपटाया जाए। उक्त निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रॉपर्टी आईडी तथा परिवार पहचान पत्र को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला के अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने कहा कि शहरों में प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करने के लिए अभी तक नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं में दो विशेष कैंप का आयोजन किया जा चुका है। सरकार का लक्ष्य है कि इस संबंध में सभी शिकायतों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर सप्ताह प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित आने वाली शिकायतों को कैंप लगाकर दूर किया जाए। उपायुक्त ने परिवार पहचान पत्र के संबंध में बताया कि परिवार पहचान पत्र के संबंध में किसी भी प्रकार की त्रुटि को ठीक करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में स्थाई डेस्क लगाया गया है। कोई भी नागरिक कार्य दिवस के दौरान वहां पर अपनी त्रुटियां ठीक करवा सकता है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू कर रही है। बहुत ही कम लोगों के परिवार पहचान पत्र में कुछ त्रुटियां हैं जिन्हें लगातार ठीक किया जा रहा है। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हरियाणा सरकार ने अधिकतर योजनाओं को जोड़ दिया है। कई योजनाएं ऐसी हैं जिनके लिए लाभार्थी को आवेदन भी नहीं करना पड़ता। लाभार्थी की पात्रता होते ही अधिकारी उसके घर जाकर उस योजना का लाभ दे रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एएसपी प्रबीना पी, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार तथा नगराधीश डा मंगल सैन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button