धनबाद, 18 अगस्त 2025।
राइट फॉर ऑल संगठन, कोलकाता के स्टेट जनरल सेक्रेटरी श्री गुलाम फारूकी एवं उनकी टीम ने हावड़ा से जम्मूतवी जा रही हमसफर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22317) के सफर के दौरान धनबाद स्टेशन पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर संगठन की ओर से आरपीएफ अपराध आसुचना शाखा, धनबाद के निरीक्षक प्रभारी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
रेल सुरक्षा और जनजागरूकता कार्यों की सराहना
संगठन ने सोशल मीडिया के माध्यम से निरीक्षक द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखा और प्रभावित होकर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया। निरीक्षक ने रेल यात्रियों की सुरक्षा, जन-जागरूकता और रेल सुरक्षा को लेकर उल्लेखनीय प्रयास किए हैं, जिनकी प्रशंसा संगठन ने खुले शब्दों में की।
आगे भी अपेक्षा बेहतर कार्यों की
सम्मान समारोह के दौरान संगठन ने विश्वास जताया कि निरीक्षक आगे भी इसी तरह से बेहतर कार्य करते रहेंगे और यात्रियों की सुरक्षा एवं जागरूकता को नई दिशा देंगे।