ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली रवाना हुए बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो संग मुखिया संघ

रेलवे सुविधाओं और विकास कार्यों को लेकर पंचायती राज मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

बाघमारा-18/82025

बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के नेतृत्व में मंगलवार को बाघमारा प्रखंड के मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना हुआ। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि शामिल हैं। दिल्ली में वे पंचायती राज मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की महत्वपूर्ण रेलवे व आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।

रेलवे सुविधाओं से जुड़ी मुख्य मांगें

मुखिया संघ की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले ज्ञापन में कई अहम मांगें शामिल हैं –

1. फुलवारीटांड़ स्टेशन पर 26 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव

2. फुलवारीटांड़ स्टेशन पर फ्लाईओवर का निर्माण

3. सोनार्डीह स्टेशन पर फ्लाईओवर की सुविधा

4. जमुनियाटांड़ स्टेशन पर फ्लाईओवर

5. जमुनियाटांड़ स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म का निर्माण

6. जमुनियानदी पर बन रहे पुल पर आम लोगों के आवाजाही की सुविधा

7. घोराठी और आमडीह के बीच फ्लाईओवर का निर्माण

8. महुदा स्टेशन और जमुनियाटांड़ स्टेशन के बीच मधुबन और सदरीयाडीह के लिए दो अंडरपास

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे ये चेहरे

इस यात्रा में बाघमारा प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष श्रीमती रिंकू देवी, महासचिव धनेश्वर महतो, समीर कुमार लाला उर्फ राजा लाला, नरेश गुप्ता, दिलीप विश्वकर्मा, फागु महतो, बॉबी महतो, कैलाश रवानी, आदर्श मिश्रा, संपत घोषाल, दिनेश प्रमाणिक, महेश पटवारी, महेश पासवान, हरी साव, संध्या देवी, शिल्पी देवी, सुनीता देवी, पिंकी देवी, संगीता घोषाल, गुड़िया देवी, मीना विश्वकर्मा, नंदनी कुमारी समेत दर्जनों मुखिया व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button