
रिपोर्टर नूरीन अख्तर नई दिल्ली
दिल्ली में हिंट एंड रन का मामला सामने आया है। गुरुवार-शुक्रवार की रात एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी। जिससे स्कूटी सवार 2 लोगों में से एक सड़क पर गिर गया। वहीं, दूसरे का सिर कार की विंडशील्ड और बोनट के बीच फंस गया। इसके बाद कार सवार उस शख्स को लेकर 350 मीटर तक घसीटते रहे। हादसे में दोनों स्कूटी सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कार सवार 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। DCP उत्तर पश्चिम उषा रंगनानी ने बताया कि दिल्ली में केशव पुरम इलाके में रात करीब 3 बजे एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार 2 लोगों में से पीछे बैठा शख्स सुमित खारी के बोनट से टकराकर सड़क पर जा गिरा। वहीं, स्कूटी चलाने वाले कैलाश भटनागर का सिर विंडशील्ड और बोनट के बीच फंस गया और स्कूटी कार के बम्पर में फंस गई। हादसे के बाद कार सवार आरोपी स्कूटी और कार में फंसे शख्स को लेकर 350 मीटर तक घसीटते रहे।
CCTV फुटेज भी सामने आया
इस हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि पहले कार स्कूटी को टक्कर मारती है, फिर स्कूटी और एक शख्स को घसीटते हुए ले जाती है।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि इलाके में पेट्रोलिंग कर रही PCR वैन ने जब कार को देखा तो उसका पीछा किया। PCR ने कुछ ही सेकंड में आरोपियों की कार को रोक लिया। इस पर कार में सवार 5 आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने 2 आरोपियों प्रवीण और दिव्यांश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 भागने में सफल रहे। बाद में पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों हर्ष मुदगल, ओम भारद्वाज और देवांश को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस हादसे में घायल हुए दोनों स्कूटी सवारों को अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित की हालत गंभीर थी। शनिवार सुबह 9 बजे उसकी भी मौत हो गई।


Subscribe to my channel