देशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Punjab News शिव कुमार अमृतसर से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवार जी के निजी पिए विक्रमजीत और संपूर्ण ट्रस्ट के जेईई और 5,6 गुंडा प्रसन्न लोग जोकि रविवार को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट छुट्टी का दिन होता है

रिपोर्टर शिव कुमार अमृतसर पंजाब

अमृतसर शिव कुमार अमृतसर से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवार जी के निजी पिए विक्रमजीत और संपूर्ण ट्रस्ट के जेईई और 5,6 गुंडा प्रसन्न लोग जोकि सेठी रविवार को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट छुट्टी का दिन होता है श्यामपुर सेठी टेंट पर नशे की हालत में आते हैं आते ही गुंडागर्दी करने लगते हैं  और उसके परिवार को कहते हैं झूठे केस में फंसा देंगे. जबकि बिल्डिंग का अमृतसर की अदालत में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे से पैसे की डिमांड भी की गई जबकि शनिवार और रविवार को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के यह लोग गाड़ी में आते हैं और धमकियां देकर चले जाते हैं. जबकि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की अफसरशाही भी इनके साथ लगी और पैसा कमाने की फिराक में बैठी हुई है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button