Chhattisgarh News होटल ढाबा एवं चखना सेंटर में बदस्तूर जारी है 14 केजी सिलेंडर की उपयोग।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा जिले के अधिकांश होटलों अधिकांश ढाबा अधिकांश चखना सेंटर में 14 केजी सिलेंडरों की उपयोगिता जारी है बदस्तूर इसकी उपयोगिता इसकी इस्तेमाल खाद्य विभाग के द्वारा मिलीभगत के आधार पर घरेलू सिलेंडरों के उपयोग धड़ल्ले से जारी है शासन प्रशासन द्वारा इस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है जहां भेजो भी जांच अधिकारी जाते हैं जांच करने के बाद में चले जाते हैं ना तो उन होटलों ना तो उन ढाबा ना तो उन चखना सेंटरों को फील करते हैं ना कि उन जगहों को राजसात या जब्ती नहीं बनाते हैं मात्र न्यायालय में ही चालान पेश करके रह जाते हैं अंदर से धड़ल्ले से जारी है 14 केजी घरेलू सिलेंडरों की उपयोगिता तथा 19kg सिलेंडरों की उपयोगिता बहुत ही कम मात्रा में खपत हो रही है होटलों ढाबों चखना सेंटरों में।
भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार विभिन्न जगहों पर होटलों ढाबा चखना सेंटरों में 19 केजी सिलेंडरों की उपयोगिता की और एडवाइजरी ने जारी किया है आदेश मगर उन आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं होटलों ढाबा सेंट्रो चखना सेंटरों के द्वारा यह भारत सरकार के एडवाइजरी के विरुद्ध है जिसके तहत जिला खाद्य अधिकारी खंड खाद्य अधिकारी के माध्यम से मात्र चलानी रिपोर्ट जारी कर न्यायालय में पेश कर दिया जाता है न्यायालय जाने बोलकर मगर उन स्थानों को राजसात नहीं कर रही है जिसके कारण बदस्तूर जारी है 14 केजी घरेलू सिलेंडरों की खपत 19 केजी सिलेंडर की खपत बहुत ही कम हो रही है उन सेंटरों में।