उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

Uttar Pradesh News उन्नाव के थाना फतेहपुर 84 में खुलेआम चल रही है अवैध हरे पेड़ों की कटाई

रिपोर्टर प्रदीप अवस्थी उन्नाव उत्तर प्रदेश

उन्नाव के थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र के गांव अरजानीपुर मजरा शिवपुरी थाना फतेहपुर 84 के राकेश कुमार बाजपेई पुत्र स्वर्गीय शिवरतन बाजपेई रतन जी दबंग के द्वारा अपनी दबंगई के दम पर प्रशासन के शासन के सारे नियमों को ताक पर रखकर बगैर किसी परमिशन के हरा नीम का पेड़ काटकर गिरा दिया जोकि सरकार द्वारा घोषित नियमों के अनुसार बगैर किसी परमिशन के आप हरा पेड़ नहीं कर सकते हैं लेकिन राकेश बाजपेई को किसी भी प्रकार का शासन प्रशासन का कोई भी डर या भय नहीं है तभी उसने अपनी दबंगई के बल पर पूरे हरे पेड़ को काटकर गिरा दिया जिसकी लकड़ी अभी भी मौके पर लगी हुई है शासन प्रशासन से अपील है की ऐसे व्यक्ति पर तत्काल एक्शन लेकर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इसके द्वारा ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृति ना की जा सके 

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button