मनोरंजनराज्यहरियाणा

Haryana News नारनौल में पुत्र जन्मोत्सव पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

  रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

 नारनौल  लोक संस्कृति संरक्षण प्रकोष्ठ एवं मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान सदस्यों द्वारा कर्मचारी कालोनी नारनौल में पुत्र जन्मोत्सव पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया और श्रीमती भारती एवं नरेंद्र के परिवार को तुलसी का आयुर्वेदिक पौधा भेंट कर प्रकृती संरक्षण का संदेश दिया गया| बालक रुदविक के जन्मोत्सव पर सेवानिवृत मुख्याध्यापक एवं कालोनी प्रधान रतनसिंह एवं सिताबकौर के घर पर आयोजित 1158 वी संगोष्ठी में मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान सदस्या डॉ कृष्णा आर्या ने उपस्थित महिलाओं को बताया की लोक संस्कृति संरक्षण प्रकोष्ठ जल संरक्षण एवं प्रकृति संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है और शुभ अवसरों पर पौधे भेंट कर परिवार से पौधरोपण करवा रहा है ताकि परिवार में विशेषकर बच्चों में प्रकृति संरक्षण के संस्कार पैदा हो| श्रीमती आर्या ने बताया की लोक संस्कृति संरक्षण प्रकोष्ठ 2013 से जिला महेंद्रगढ़ में प्रकृति संरक्षण एवं सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए कार्य कर रहा है और इस कड़ी में पंद्रह हजार पौधों का रोपण अभी तक करवाया जा चुका है और अबकी बार बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे प्रकोष्ठ द्वारा लगाए जाएंगे जिसमें मातृशक्ति का योगदान विशेषकर रहेगा| इस अवसर पर डॉ कृष्णा आर्या के साथ ममाज टीम सदस्य प्रो परमानंद दीवान, सुषमा यादव एवं बच्चे रुदविक की दादी सिताबकौर, दादा रतनसिंह, पड़दादी छोटादेवी, पड़दादा मास्टर जयसिंह, शारदा, लोकेश, सुदेश, गीता, कविता, सत्यवती, सावित्री, बुद्धदेव यादव, अनूप यादव, महासिंह, डॉ लक्ष्मीनारायण, नवीन, राजेन्द्रसिंह आदि के साथ परिवार के सदस्य एवं मातृ शक्ति उपस्थित रही |

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button