Chhattisgarh News अवैध रूप से सट्टा खिलाने वाले दो व्यक्तियो के विरूद्व गुण्डरदेही पुलिस की कार्यवाही।
धारा 4 क जुआ एक्ट, छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत दो प्रकरण दर्ज।

रिपोर्टर गौरीशंकर पिपरे दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़
सट्टा पट्टी, डॉट पेन, नगदी रकम 1130 रूपये के साथ दो आरोपी गिरफ्तार ।
भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र मे अवैध जुआ, सट्टा खिलाने वालो पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
हमराह स्टाफ जुर्म जरायम पतासाजी व अभियान कार्यवाही पर गुण्डरदेही की ओर रवाना हुआ था, कि जरिये मुखबिर की सूचना मिला की डिलेश्वर सोनकर पिता कुंवर सिंह उम्र 23 साल साकिन वार्ड नंबर 05 गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद बजरंगबली चौक नदियापारा गुण्डरदेही के पास कागज के टुकडो मे सट्टा पट्टी का अंक लिखकर अंको के सामने रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुंवा खेला रहा है, मौके पर गवाहो के समक्ष घेराबंदी कर दाबिश दिया संदेही डिलेश्वर सोनकर के पास से एक लायनिंग वाले कोरा कागज मे लिखा सट्टा पट्टी विभिन्न अंक लिखा हुआ एवं नगदी 700 रूपये एक डाट पेन बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 257/23 धारा 4 (क) जुआ एक्ट, 6 छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 दर्ज कर दिनंाक 22.06.2023 को गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
02. दिनंाक 22.06.2023 को हमराह स्टाफ जुर्म जरायम पतासाजी व अभियान कार्यवाही पर गुण्डरदेही की ओर रवाना हुआ था, कि जरिये मुखबिर की सूचना मिला की कुणाल बरहरे पिता स्व.चिन्तामणी बरहरे उम्र 22 साल साकिन वार्ड क्रमांक 04 गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद शासकीय महाविधालय गुण्डरदेही के पास कागज के टुकडो मे सट्टा पट्टी का अंक लिखकर अंको के सामने रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुंवा खेला रहा है, मौके पर गवाहो के समक्ष घेराबंदी कर दाबिश दिया संदेही कुनाल बरहरे के पास से एक लायनिंग वाले कोरा कागज मे लिखा सट्टा पट्टी विभिन्न अंक लिखा हुआ एवं नगदी 430 रूपये एक डाट पेन बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 258/23 धारा 4 (क) जुआ एक्ट, 6 छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर दिनंाक 22.06.2023 को गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक वीणा यादव, सउनि अरविंद साहू, सउनि डोमन साहू, प्र.आर. विरेन्द्र साहू, आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. राकेश सलाम आर. पुकेश साहू, आर. सुमित पटेल का योगदान रहा।

Subscribe to my channel