Haryana News उर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस. रणजीत सिंह के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद. हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का बयान

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
1984 के बाद किसी एक पार्टी को सिंगल बहुमत मिला है तो वो नरेंद्र मोदी की सरकार है। नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन लोगों ने बना रखा है। बहुत प्रधानमंत्री आए लेकिन जितना लंबा कार्यकाल पीएम मोदी का रहा ऐसा किसी का नही रहा। पीएम मोदी का पूरी दुनिया मे सम्मान है। हरियाणा में गठबंधन की सरकार पर बोले रणजीत सिंह चौटाला। जब चुनाव हुए खंडित जनादेश थे सबसे पहला निर्दलीय विधायक मैं था, जिसने बिना किसी शर्त के अपना समर्थन बीजेपी को दिया। मैंने सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के लिए पूरा जोर लगाया। सिरसा के इतिहास में यह एक अभूतपूर्व रैली रही। कोई भी पार्टी कही भी रैली करे यह उसका राजनीतिक हक है। मेरा सरकार को समर्थन है। आने वाले समय मे तय होगा मेरा बीजेपी के साथ क्या रोल होगा। मेरे लिए सम्मान की बात है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मेरे घर पहुंचे। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। जो उन्होंने मुझे इतना सम्मान दिया। मुझे पूरा भरोसा है 10 लोकसभा की सीटे बीजेपी हरियाणा में जीतेगी। गठबंधन अभी तक ठीक चला है आगे भी चलेगा। बाकी गठबंधन पर अंतिम फैसला बीजेपी का है। मुझे बीजेपी ने 2019 में 2 बार लोकसभा के लिए आफर दिया था, लेकिन मैंने लोकसभा चुनाव लड़ना ठीक नही समझा। आगे जो भी भूमिका बीजेपी देगी मैं उसे निभाउंगा। रणजीत सिंह ने कहा हरियाणा में इनेलो की ज्यादा चर्चा है। ना ही और आम आदमी पार्टी की भी कोई चर्चा नही है। हरियाणा में बिजली के मुद्दे पर बोले रणजीत सिंह चौटाला। हरियाणा में बिजली की कोई किल्लत नहीं है बुधवार को हरियाणा में 11000 MW बिजली उपलब्ध थी और बुधवार को हरियाणा में 24 करोड़ यूनिट कंज्यूम हुई है। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के निर्देशों के अनुसार नवंबर से फरवरी तक एनसीआर इलाके में जरनेटर आदि चलाने पर रोक लगी है। उसके बावजूद भी हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं है। एक परसेंट लाइन लॉस कम होने पर 200 करोड रुपए के राजस्व का लाभ विभाग को होता है। विभाग के प्रयासों के चलते बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जिसके चलते बिजली चोरी की कमी आई है। हरियाणा में लाइन लॉस 9.43 प्रतिशत तक आ गया है। इसके कम होने का मतलब है 280 करोड़ का फायदा विभाग को राजस्व के रूप में होता हैं। रणजीत सिंह ने कहा हरियाणा की बिजली वितरण कंपनियां गुजरात के बाद देश में दूसरे नंबर पर है। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं सिरसा में बीजेपी रैली के संयोजक विपुल गोयल का बयान। हरियाणा के सिरसा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ऐतिहासिक रैली हुई है। रैली में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लोगों में जोरदार उत्साह नजर आया। विपुल गोयल ने कहा 2024 में सभी दस की दस लोकसभा सीट बीजेपी जीतेगी।