West Bengal News खेजुरी 2 57 जिला परिषद क्षेत्र पुखुरिया 226 पूर्व मेदिनीपुर जिला त्रिस्तर पंचायत चुनाव प्रचार कार्यक्रम एवं घर-घर जनसंचार आज से शुरू हो गया. जिला परिषद वाम मोर्चा प्रत्याशी सी. मौजूद रहे।
रिपोर्टर आशा उद्दीन खान पश्चिम बंगाल
एम प्रत्याशी जाकिर हुसैन मल्लिक पंचायत समिति प्रत्याशी गौरांग उकील प्रखंड चुनाव समिति सचिव रत्नेश्वर दलुई छात्र नेता बापी प्रमाणिक युवा नेता सहद दास व अन्य साथी. कई वर्षों के बाद पुखुरिया बूथ पर प्रत्याशी और साथियों के लाल बैनर को देखकर आम लोगों का उत्साह साफ झलक रहा था. अधिसूचना रत्नेश्वर दोलाई खेजुरी 2 57 जिला परिषद क्षेत्र पुखुरिया 226 पूर्व मेदिनीपुर जिला त्रिस्तर पंचायत चुनाव प्रचार कार्यक्रम एवं घर-घर जनसंचार आज से प्रारंभ हो गया. जिला परिषद वाम मोर्चा प्रत्याशी सी. मौजूद रहे। पी. आई. (एम) प्रत्याशी जाकिर हुसैन मल्लिक पंचायत समिति प्रत्याशी गौरांग उकील प्रखंड चुनाव समिति सचिव रत्नेश्वर दलुई छात्र नेता बापी प्रमाणिक युवा नेता सहद दास व अन्य साथी. कई साल बाद लाल बैनर को देखने के लिए आम लोगों का उत्साह देखते ही बनता था