Jharkhand News मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लें अधिकारीः डीईओ
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) के साथ की बैठक सभी बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) का प्रशिक्षण सही से कराएं/निर्वाचन निबंधन से संबंधित सभी तकनीकी बातों से अवगत कराएं

रिपोर्टर सुजीत कुमार बोकारो झारखन्ड
बोकारो :- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम ( एसएसआर 2024) को लेकर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी.,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा – निर्देश दिया है। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01.01.24 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा – निर्देश प्राप्त हुआ है। बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हैं या नहीं सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) से जानकारी प्राप्त की। सभी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है, निर्वाचन निबंधन से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं से मास्टर ट्रेनरों द्वारा बीएलओ को रूबरू कराया जा रहा है। डीईओ सह डीसी ने प्रशिक्षण सत्र की गुणवत्ता बेहतर सुनिश्चित करने को लेकर निरीक्षण सत्र का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।कहा कि 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक बीएलओ द्वारा हाउस टू हाउस जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। इस कार्य का सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) निगरानी करेंगे। सभी छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने/नये युवा मतदाताओं को जोड़ने/मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करने एवं मतदाताओं के नाम/पता आदि का संसोधन एप के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ को वाट्स एप ग्रुप बनाने एवं हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान मतदाताओं के साथ सेल्फी लेकर ग्रुप में तस्वीर साझा करने को कहा। उसके बाद 22 अगस्त से 29 सितंबर 2023 तक विभिन्न गतिविधियों मसलन रेशनॅलाइजेशन, रीअरेजमेंट्स ऑफ पोलिग स्टेशन, रिकास्टिग ऑफ सेक्शन, पार्ट्स एंड फाइनलाइजेशन ऑफ प्रपोज्ड रीस्ट्रक्चरिग ऑफ सेक्शन, पार्ट बाउंड्रीज लोकेशन ऑफ पोलिग स्टेशनस एंड गेटिग अप्रूवल ऑफ लिस्ट ऑफ पोलिग स्टेशन आदि का संचालन किया जाएगा। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 17 अक्टूबर 2023 को किया जाना है। दावा – आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 17 अक्टूबर 23 से 30 नवंबर 2023 तक है। इस दौरान कुल दो शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर का भी आयोजन मतदान केंद्रों पर किया जाएगा। प्राप्त दावा – आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर 23 को किया जाना है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को किया जाना है। डीईओ सह डीसी ने इसे लेकर संबंधित पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न गतिविधियों का संचालन आयोग के दिशा – निर्देश क अक्षरशः अनुपालन करते हुए करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने बैठक में कहा कि अगर मतदान केंद्रों को बदलना है तो उसके लिए प्रस्ताव अविलंब भेजे। अगर आवश्यकतानुसार नये मतदान केंद्रों को बनाना है तो उसके लिए भी जिला को प्रस्ताव समर्पित करें। उन्होंने महिलाओं/दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडरों के छूटे हुए नामों को मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके अलावा कई और दिशा – निर्देश दिया। मौके पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) श्री जेम्स सुरीन, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) चास श्री मिथिलेस कुमार, श्री दिलीप कुमार, श्रीमती छवीबाला बरला, बेरमो श्री मनोज कुमार, चंदनकियारी श्री रामा रविदास, श्री अजय वर्मा, नावाडीह श्री अशोक सिन्हा, चंद्रपुरा श्रीमती रेणुबाला, श्री संदीप कुमार, जरीडीही श्री नरेश कुमार, पेटरवार श्री ब्रजेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, निर्वाचन शाखा के कर्मी आदि उपस्थित थे।
टीम पीआरडी, बोकारो