उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News बेस्ट फादर्स अवार्ड्स समारोह 18 को प्रतिष्ठित बच्चों के पिताओं को करेंगे सम्मानित

 होटल पीएल पैलेस में होगा आयोजन

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगराः छत्र छाया संस्था 18 जून को फादर्स डे पर शहर के उन पिताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिनके पुत्र-पुत्रियों ने देश-विदेश में आगरा का नाम यश फैलाया है। जिनसे हमारा शहर गौरवान्वित है। होटल पूनम प्लाजा में शुक्रवार को बेस्ट फादर्स-2023 सम्मान समारोह के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। विमोचन के बाद कार्यक्रम के संरक्षक डा.महेशचंद शर्मा (आगरा पब्लिक स्कूल) ने बताया कि यह समारोह 18 जून को होटल पीएल पैलेस में तीन बजे आयोजित किया गया है। जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कार्यक्रम संयोजक राजकुमार उप्पल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल होंगे। समारोह का शुभारंभ महापौर हेमलता दिवाकर होगी। अध्यक्षता तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेशचंद गर्ग होंगे। विशिष्ट अतिथि नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल, स्वागताध्यक्ष उद्योगपति नजीर अहमद होंगे। मार्गदर्शक आदर्श नंदन गुप्ता ने बताया कि मदर्स डे तो बहुत लोग मनाते हैं, लेकिन पिताओं का भी अपना विशेष महत्व है, इस संदेश को देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन सचिव एवं मशहूर गायिका निशि राज ने कहा कि इस बार सर्वश्रेष्ठ पिता के रूप में डा. नरेंद्र मल्होत्रा के पिता डा. आरएम मल्होत्रा को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रेस वार्ता में ये भी मौजूद रहे- डा. राजेन्द्र मिलन, श्री महेश चंद शर्मा, मनीष रॉय, अनिल जैन, डा. सुशील गुप्ता व सतीश अरोरा आदि इनका होगा सम्मान
1- क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर।
2- क्रिकेटर पूनम यादव के पिता रघुवीर सिं

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button