ब्रेकिंग न्यूज़हिमाचल प्रदेश
Himachal Pradesh News NEET कि परीक्षा उतीर्ण होने पर परिजनों में खुशी की लहर

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
शिमला जिला के कुमारसेन के नाहल गांव के सक्षम खेवटा ने पहले ही प्रयास में NEET की परीक्षा उतीर्ण की है। सक्षम ने 510 अंक प्राप्त किए हैं। सक्षम खेवटा की इस उपलब्धि से परिवारजनों और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है। सक्षम के घर में बधाइयों का तांता लगा हुआ है।ठियोग-कुमारसेन विधानसभा के विधायक वह पूर्व में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे श्री कुलदीप सिंह राठौर ने परिवार जनों व सक्षम के अध्यापकों को बधाई प्रेषित की है व खेवटा के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।


Subscribe to my channel