Maharashtra News वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु वन विभाग द्वारा जनजागृति मुहिम

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
वन्य प्राणियों की सुरक्षा करना जरूरी माना जाता है। संसार के नियमानुसार वन्यजीव तथा मानव जाति एक ही डोर के दो हिस्से है,अमूमन यह संबंध सदा बना रहे और वन्य प्राणियों की सुरक्षा बनी रहे इसी बात को लेकर चंद्रपुर वन विभाग अंतर्गत चिचपली वन परिक्षेत्र में आनेवाले हर गांव में कलापथक द्वारा जन जागृति करने की मुहिम शुरू की है।
बताया गया की, मूल तहसील के चिचाला,चिरौली,कवडपेठ,कांतापेठ आदि गांवो में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं काफी बढ़ी है।उसी अनुरूप विभागीय वन अधिकारी प्रशांत खाड़े,और सहायक वन संरक्षक निखीता चौरे के मार्गदर्शन में चिचपल्ली वन परीक्षेत्र की वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रियंका वेलमें और सभी अधिकारी और कर्मियों के सहयोग से सुभेदार रामजी बहुउद्देशीय संस्था द्वारा कलापथक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस मुहिम द्वारा नागरिकों को जानकारी देकर वन्य प्राणियों एवं स्वयं की सुरक्षा के बारे में आह्वान किया गया है।



Subscribe to my channel