अपराधब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशविश्वव्यापार

Madhya Pradesh News देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा व्रत खातेगांव में 11 लाख 27 हजार रुपए से अधिक मूल्‍य की जप्त शुदा मदिरा को किया नष्‍ट

रिपोर्टर बालकृष्ण बडेरा देवास मध्य प्रदेश

देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा व्रत खातेगांव में कंपोजिट मदिरा दुकान संदल पुर एवं अजनास में जप्त शुदा राजसात मदिरा जिसमें 214 पेटी बीयर एवं 173 पेटी देशी प्लेन मदिरा को पंचान की उपस्थिति में ग्राम माथनी के पास जेसीबी से विधिवत नष्‍ट किया गया। जिसकी मौके पर वीडियो ग्राफी एवं फोटो ग्राफी की गई। जप्त शुदा मदिरा का बाजार मूल्य 11 लाख 27 हजार 110 रुपए है। मौके पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री दिलीप कनासे, आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश भार्गव तथा आबकारी अमला उपस्थित था।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button