छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत प्रारंभ हुआ हस्ताक्षर अभियान।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

  कार्यालय कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा की सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत प्रशासन द्वारा तू हर द्वार शिविर ससहा पामगढ़ में आज हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास की श्रीमती अनीता अग्रवाल द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हो चुकी है तथा प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिला विकासखंड एवं पंचायती स्तर पर किया जा रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जागरूकता लाने हेतु हस्ताक्षर अभियान से बेटी के प्रति समाज के विचारधारा में परिवर्तन आएगा बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी बेटियों को अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्राप्त हो कर सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी कन्या भ्रूण हत्या दहेज प्रथा लैंगिक उत्पीड़न जैसे अपराध समाज में कम होगी बेटियां अपने विविध एवं विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक होकर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करेंगी एवं समाज के प्रति अपना अमूल्य योगदान देंगी शिविर में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। बैठक में अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड के रामकुमार पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती पुष्पा पटेल अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एस पप्पू बघेल जनपद सदस्य श्री रमेश खरे ग्राम पंचायत सरपंच एसडीएम आरके तंबोली मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़ प्रज्ञा यादव परियोजना अधिकारी श्री उमाशंकर अनंत एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button