Chhattisgarh News आज ज्ञान ज्योति उच्च.माध्य. विद्यालय पामगढ़ मे प्रदेश स्तरीय मेरिट अवार्ड एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
जिसमें ऐसे छात्र/छात्राएं जिन्होंने सत्र 2022-23 के 10वीं/12वीं परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक अर्जित किये है चाहे वह कोई भी विद्यालय से हो) उन सभी बच्चों के सम्मान स्वरूप उन्हें पुरुस्कृत एवं उनके हौसला अफजाई करने हेतु मुझे अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। मुझे इस बात की बहुत खुशी है की मै भी इसी स्कूल की छात्रा रही हूं और यही से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की हूं, साथ ही गौरवान्वित भी महसूस करती हूं की जो लक्ष्य मैने साधा था उस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतू मुझे आज भी अपने गुरुजनों से मार्गदर्शन,सलाह एवं दिशा-निर्देश आशीर्वाद स्वरूप हमेशा मिलता रहता है।
मेरे जीवन में शिक्षा एवं संस्कार रूपी दीपक को प्रज्वलित करने वाले मेरे परम आदरणीय मान.प्रो.डॉ.राजाराम बनर्जी सर जी प्रदेशाध्यक्ष -सतनामी समाज छत्तीसगढ़(ISSO) संस्थापक/अध्यक्ष-इंडियन सतनामी समाज आर्गेनाइजेशन(ISSO) एवं सभी गुरुजनों को मेरा सादर प्रणाम।। इसी तरह आप सभी का प्यार एवं आशीर्वाद मिलता रहे।। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों, पालकों, गुरुजनों, संस्था परिवार एवं समस्त आदरणीय जनों को बहुत -बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.


Subscribe to my channel