गुजरातब्रेकिंग न्यूज़

Gujarat News 15 जून 2023 बारोज़ जुमेरात को सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर राजस्थान के ज़ेरे एहतमाम तैबा समर क्लासेस का सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित किया गया

रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात

जयपुर  सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की जानिब से 15 दिन की तैबा समर क्लासेस मोहल्ला पहाड़गंज हिरा इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहल्ला महावतान, लूनियावास, में आयोजित की गईं तैबा समर क्लासेस में लड़को और लड़कियों को सुन्नतो आदाब, नमाज़ के फराइज़, शराईत, नमाज़ का प्रेक्टिकल तरीका, वुज़ु का तरीका, अक़ाईद , क़ुरान शरीफ को तरतीब से पढ़ना इत्यादि सिखाया गया सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की जानिब से प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह मुफ्तिए शहर जयपुर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार साहब की सरपरस्ती रखा गया यह प्रोग्राम हज़रत मौलाना सैय्यद मोहम्मद क़ादरी साहब की निगरानी में रखा गया जिसमे मुख्तलिफ इलाको के औलमा हज़रत मौलाना क़ारी ज़ाहिद नूरी साहब, हज़रत मौलाना क़ारी मोईनुद्दीन साहब, मौलाना इरफान बरकाती साहब, क़ारी मोहम्मद शकील अशरफी साहब, मुफ्ती इरफान साहब मौलाना ज़रीफ साहब , हज़रत हाफ़िज़ अनवार साहब, ने बच्चो को इनामात और सर्टिफिकेट से नवाज़ा मौलना आफताब अशरफी साहब, हाफ़िज़ सैफ अली साहब, हाफ़िज़ शाकिर बरकाती साहब, सैय्यद अकील नूरी साहब, हाफ़िज़ इमरान बरकाती साहब ने शिरकत की |

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button