उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News जाम में फंसी कार पर गिरा पत्थर, चालक की मौत

रिपोर्टर राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड

बदरीनाथ हाइवे से एक दुखद खबर आई है। यहां जाम में फंसी कार पर बोल्डर गिरने से चालक की मौत की सूचना है। पुलिस के मुताबिक पीपलकोटी से आगे तैलाघाम के पास हाइर्व पर जाम लगा हुआ था। इसी दौरान पहाड़ी से पत्थर एक कार में गिर गया। कार में बैठी अन्य सवारियां तो बाहर निकल हुई थी, लेकिन चालक कार में ही बैठा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम सुमन है और वह जखोली रूद्रप्रयाग का निवासी था।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button