छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News (01) थाना सनौद क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से 130 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही।

रिपोर्टर  गौरीशंकर पिपरे दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़

 संक्षिप्त विवरण:- घटना की  पुलिस को सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम अरकार से किकिरमेटा जाने रोड पुलिया के पास अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखकर ले जा रहा है कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री बी. एक्का के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ ग्राम अरकार से किकिरमेटा जाने रोड पुलिया के पास पहुंचकर रेड कार्यवाही किया, संदेही हरिनारायण चंद्राकर को मुखबीर सूचना के संबंध में अवगत कराकर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक जुट बोरा में 93 पौवा गोल्डन गोवा एवं 37 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब, कुल 23.400 बल्क लीटर शराब, कीमती 15,600 रू0 एवं एक मोटर सायकल क्र. CG 07 AQ 6395 कीमती 15,000 रू. को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 49/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को दिनांक 15.06.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 गिरफ्तार आरोपी :

हरिनारायण चंद्राकर पिता स्व. रेखलाल चंद्राकर, उम्र 34 वर्ष साकिन आमालोरी, थाना उतई, जिला दुर्ग (छ0ग0)

जप्ती – एक जुट बोरा में 93 पौवा गोल्डन गोवा एवं 37 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब, कुल 23.400 बल्क लीटर शराब, कीमती 15,600 रू0 एवं एक मोटर सायकल क्र. CG 07 AQ 6395 कीमती 15,000 रू.

सराहनीय योगदान – Asi भुजबल साहू, आर. 239 राहुलदेव गजपाल, आर. 319 जितेंद्र साहू

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button