Uttar Pradesh News जिला बिजनौर के नजीबाबाद मे मंगलवार देर शाम श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव बहुत धूम धाम के साथ मनाया गया.

रिपोर्टर नामित कुमार सिंघल बिजनौर उत्तर प्रदेश
इस अवसर पर श्री हरी संकीर्तन मण्डल नजीबाबाद द्वारा श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली गयी. इस यात्रा का शुभारंभ सी.ओ गजेंदर सिंह और कोतवाल राधेश्याम ने सयुंक्त रूप से आरती करके और नारियल फोड़ कर किया.श्री कृष्ण भगवान् , बलराम जी और सुभद्रा जी का भव्य रथ तैयार किया गया जिसको भक्तजनों ने रस्से के सहारे खींचा. इस यात्रा मे विदेशी भक्तो द्वारा हरी नाम संकीर्तन भी किया गया.रथयात्रा रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ हुई और शहर के मुख्य मार्गो से होकर टीला मंदिर पहुंची. उसके बाद आयोजको द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया.
मण्डल के संस्थापक राजीव अग्रवाल और संजीव अग्रवाल जी ने बताया की यह 13वी रथयात्रा का आयोजन किया गया है और इस रथयात्रा की मान्यता है की जो भक्तजन इस रथयात्रा को देखते है और इस रथ को अपने हाथों से खींचते है उनको बहुत पुण्य मिलता है और उनके पिछले जन्म के पापों से भी मुक्ति मिलती है. इस रथयात्रा का शहर मैं काफी जगह पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया.