गुजरातब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Gujarat News आगामी 21 जून “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023” की योजना के संबंध में जिलाधिकारी श्री भाविन पंड्या की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

ब्यूरो चीफ परमार अमित कुमार संतरामपुर गुजरात 

21 जून 2023 को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस के आयोजन की पूर्व तैयारी के क्रम में कलेक्टर श्री भाविन पंड्या की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें चेयर से कलेक्टर ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन गुजरात में भव्य तरीके से और भारी भीड़ के साथ होने जा रहा है. ऐसे में हर विभाग के अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस समारोह जिला स्तर पर महिसागर जिले में आयोजित करने के निर्देश दिये गये. साथ ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हो सकें, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था करने को कहा है. इस बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री चंद्रकांत पटेल, पुलिस अधीक्षक श्री आरपी बरोट, अपर रेजिडेंट कलेक्टर श्री सीवी लता, अनुदान प्रशासक, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, तालुका विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button