Gujarat News अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने रखियाल इलाके से सीबीआई के फर्जी अफसर को पकड़ा, 30 से ज्यादा घोटालों का खुलासा

रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने देश के अलग-अलग राज्यों में 30 से ज्यादा धोखाधड़ी के अपराध करने वाले एक शातिर फर्जी सीबीआई अफसर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सीबीआई पहचान पत्र, आधार कार्ड, पुलिस की वर्दी, पी टोपी, जूते, मौजा, बेल्ट व मोबाइल फोन आदि जब्त कर जांच की है।इतना ही नहीं, जांच में पकड़े गए आरोपी ने पढ़ाई भी की थी। दूसरी कक्षा तक और 10वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने की बात भी उजागर हुई। सिटी क्राइम ब्रांच पीआई एमएस त्रिवेदी और उनकी टीम ने रखियाल इलाके से फर्जी सीबीआई अधिकारी सुल्तान खान अहमद खान को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से वर्दी और पहचान पत्र के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने खुद सीबीआई अधिकारी राजेश मिश्रा का डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाया और उसमें वर्दी पहने अपनी तस्वीर लगा दी। इसी पहचान पत्र के आधार पर वह सीबीआई अधिकारी का परिचय देकर लोगों को ठगता था। सुल्तान खान उर्फ राजेश मिश्रा अपने गिरोह के सदस्यों के साथ अलग-अलग राज्यों में कार में घूमता था। सुल्तान खाँ गाड़ी में बैठकर रुक जाता और लोगों को पुकार कर कहता कि मेरे दोस्त अमीर हैं। वह सीबीआई अधिकारी की पहचान के साथ अमीर लोगों को आईडी कार्ड दिखाता था, और बाद वाला अपने दोस्तों को अपने बैग की जांच करने के लिए कहता था। आरोपी बैग में कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे। इसी तरह जेवरात पहने महिला को रोकने पर आरोपी ने सीबीआई अधिकारी की पहचान बताते हुए कहा कि आगे खतरा है। अपने जेवर निकालकर पैकेट में रख लो। आरोपी के साथी महिला की मदद करने के बहाने जेवरात को पैकेट में रखने का झांसा देकर अपने पास रख लेते थे और पैकेट महिला को देकर भाग जाते थे. इस तरह आरोपी देश के छह राज्यों और राजधानी दिल्ली में कुल 30 से अधिक अपराध कर चुका है।पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि फर्जी सीबीआई अधिकारी सुल्तान खान उर्फ राजेश मिश्रा जिले के सेंधवा तालुक की रानी कॉलोनी में रह रहा था। मध्य प्रदेश का बड़वानी जिला।