Chhattisgarh News बस्तर संभाग के डिग्री धारी युवा नौकरी नहीं मिलने से परेशान, अन्य संभाग के लोगों की भर्ती होने पर आक्रोशित!
रिपोर्टर डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव कांकेर छत्तीसगढ़
बस्तर के डिग्री धारी युवा नौकरी के लिए परेशान हो रहे है! बस्तर संभाग के अंतिम जिले सुकमा जिले के इस युवा की नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है इस और कौन ध्यान देगा अगर यही स्थिति रही तो बस्तर आगे चलकर और जल उठेगा बताया जाता है कि यहां बस्तर पुत्र एल एल एम किया हुआ है
और बस्तर संभाग में जो वैकेंसी निकल रही है बाहर के लोग नौकरी प्राप्त कर लेते हैं फिर नेताओं से औरअधिकारियों से सेटिंग करके अपना स्थानांतरण मैदानी इलाके वाले जिले में करा लेते हैं बस्तर मैं वैकेंसी फिर खाली तो बस्तर पुत्र लोग आखिर जाएंगे कहां समय रहते छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार को इसे संज्ञान में लेना चाहिए सिर्फ नक्सली समस्या समाप्त करने के नाम पर स्टेटमेंट मीडिया में जारी कर देने से नक्सली समस्या को समाप्त नहीं होगी और जिस तरीके से आक्रोशित है युवा इस बस्तर पुत्र इसकी भावना को समझना चाहिए l इसके जैसे सैकड़ों युवा बेरोजगार हैं!