Chhattisgarh News पूर्ण तैयारी के साथ नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ करने के लिए संस्था प्रभारियों को किया गया निर्देशित

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
नये शिक्षा सत्र् प्रारंभ के पूर्व विकासखण्ड के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों की बैठक बी.आर.सी. प्रशिक्षण हॉल में आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सी के धृतलहरे ने कहा कि संस्था प्रभारी विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चों का चिन्हांकन कर दिनांक 16 जून को समस्त नवप्रवेशी बच्चों का शत् प्रतिशत् प्रवेश, गणवेश वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण प्रदान कराना सुनिश्चित करें। कोई भी बच्चा विद्यालय में प्रवेश से वंचित न हो इसके लिये शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक आहूत कर ग्राम में मुनादी कराना एवं बच्चों के पालकों से सम्पर्क करना सुनिश्चित करें। सभी बच्चों में एफ.एल.एन. के तहत् भाषायी एवं गणितीय कौशल की दक्षता हासिल करने हेतु, विद्यार्थियों के शारीरिक स्वच्छता जैसे की स्वच्छ गणवेश, मध्यान्ह भोजन के पूर्व हाथ धुलाई एवं शौचालय उपयोग करने के पश्चात् हाथ धुलाई की महत्ता से अवगत कराया गया। विकासखण्ड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह बैस ने कहा कि सत्र् आरंभ से ही निर्धारित समय 9.45 पर सभी शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। साथ ही साथ नवप्रवेशी बच्चों के साथ-साथ पूर्व के अध्ययनरत् बच्चों की भी उपस्थिति सुनिश्चित हो।
शाला परिसर, कीचन, पठन कक्ष, शौचालय की साफ-सफाई हेतु निर्देश दिया गया। प्रत्येक विद्यालय में शाला विकास योजना तैयार करना, शाला विकास समिति का गठन,क्रियान्वयन एवं सहभागिता सुनिश्चित करना। जतन योजना के अंतर्गत मरम्मत हो रहे विद्यालयों की मरम्मत पूर्व, मरम्मत होते हुए एवं मरम्मत पश्चात् फोटोग्राफ के साथ प्रतिदिन अद्यतन जानकारी प्रदान करना एवं शाला खुलने के पहले समस्त मरम्मत कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जर्जर भवनों के डिस्मेंटल एवं नव निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षों की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। स्कूल खुलने के पूर्व पुराने एक्सपायर सामाग्री को नष्ट कर प्रथम दिन से ही ताजा गर्म भोजन बच्चों को प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। एबीईओ स्वाति राठौर द्वारा शाला खुलने के पूर्व जन समूह से सम्पर्क अभियान चलाते हुए सभी बच्चों की शाला प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। अंगना म शिक्षा के तहत् माताओं से सम्पर्क, सौ दिन सौ कहांनिया, मुस्कान पुस्तकालय का क्रियान्वयन, युथ एवं इको क्लब का गठन करने हेतु निर्देशिक किया गया। एबीईओ रत्नमाला सिंह द्वारा कमजोर बच्चों का चिन्हांकन एवं उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करने, प्रत्येक विद्यालयों में विद्यार्थी सूचकांक का प्रदर्शन, बस्ता विहीन शनिवार की गतिविधियों का संचालन एवं छात्रवृत्ति के खाता नंबर, आधार नंबर संशोधन एवं आधार शिडिंग की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड के समस्त प्रधान पाठक उपस्थित थे।


Subscribe to my channel