Chhattisgarh News वर्ष भर से ट्रांसफार्मर खराब, लाइट के लिए ग्रामीण हो रहे परेशान, आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल।

रिपोर्टर सुरेश विश्वकर्मा सूरजपुर छत्तीसगढ़
जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत कुबेरपुर मेन रोड बिलारी पारा में लगभग 1 वर्ष से ट्रांसफार्मर का 2 फेस खराब हो चुका है सिर्फ 1 फेस में ही लाइट प्रवाहित होती है। जिसमें हमेशा डीम लाइट की समस्या बने रहने से ग्रामीण परेशान रहते हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर 2 फेस जला हुआ ही लगाया गया था जिसमें 1 फेस मैं पूरे मुहल्ले भर का लाइट सप्लाई किया गया था जो आज दिन तक जस का तस पड़ा हुआ है। लगभग 50 से 60 घरों में लाइट की गंभीर समस्या बनी हुई है जिससे परेशान होकर कई बार बिजली विभाग को सूचना भी दे चुके हैं। परंतु विभाग को जानकारी होने के बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है जिस पर आम आदमी पार्टी ने सक्रिय सक्रियता से सवाल खड़ा किया है।
आम आदमी पार्टी चांदनी बिहारपुर के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार काशी ने अपने टीमों व मंडल अध्यक्षों सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर जाकर नारेबाजी की और ग्रामीण के हित के लिए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने की बातें कहीं अगर ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द नहीं लगाया गया तो विभाग को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। साथ में नया ट्रांसफार्मर लगाने की जगह पर पुराने ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा लगाने पर घोर निंदा भी की। इस दौरान राम लखन साकेत, ठाकुर प्रसाद, बिंदर साकेत, असीम राजा ,देवी चरण काशी, राहुल, राजकुमार, राज नारायण, रामचरण, पन्ने लाल, लाल जी, बाबू शरण, मोतीलाल, मुन्नीलाल, केवल, जमुना, संतराम, रूपसाय ,लालचंद, प्रभु, केस पति, राजकुमारी, सुंदरी, राधा, राजेश, अमरजीत, राम लल्लू , रामचरित्र, संतोषी, राजकुमार, राजनाथ, सहित मोहल्ले के समस्त लोग उपस्थित रहे।


Subscribe to my channel