Uttar Pradesh News देवरिया जिले में एक बारात देखने को ऐसी भी मिली जिसने पुरानी परंपराओं की यादें ताजा कर दी,

रिपोर्टर ऋषि ठाकुर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बारात देखने को ऐसी भी मिली जिसने पुरानी परंपराओं की यादें ताजा कर दी,
वैसे हमने ऐसी बरात फिल्मों में ही देखने को मिलती थी जोकि आज के समय की बारात चार पहिए की गाड़ी हाथी घोड़ा के द्वारा चल रही है, देखा जाए कि पुरानी परंपराओं के अनुसार देवरिया जिले में बराती बारात लेकर चार पहिए की गाड़ियों से ना निकल कर सभी बाराती बैलगाड़ी द्वारा बारात लेकर रवाना हुए बताया जा रहा है
कि दूल्हे का घर कुशहरी गांव है और बरात 35 किलो मीटर दूर पकरी बाजार जानी थी, दूल्हे छोटेलाल का कहना था कि मैं अपनी बरात पुरानी परंपरा के अनुसार लेकर जा समाज को दिखाना चाहता हूं पुरानी परंपराओं की बारात देखने के लिए समाज के काफी लोग देखने को निकले पुरानी परंपराओं को जिंदा करने के लिए काफी समाज के लोगों ने चर्चा की छोटे लाल की शादी क्षेत्र में काफी चर्चा में थी जिसने भी यह बरात देखें वह देखता रह गया और पुरानी यादें याद दिलाएं,