ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहिमाचल प्रदेश
Himachal Pradesh News डॉक्टर अंशु ने फिर से लगाया फ्री स्वास्थ्य कैंप

रिपोर्टर पवन कुमार सोलन हिमाचल प्रदेश
सोलन : श्रीकांत मेमोरियल अस्पताल ट्रस्ट बद्दी ने दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाके की पंचायत भावगुडी के गांव कोटला में निशुल्क एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया गया डॉक्टर अंशु ने बताया कि दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में कमी है जिसके लिए डॉ अंशु और उनकी टीम व आपकी आवाज पट्टा महलोग संस्था समय समय पर बिशेष शिविर लगा कर लोगों को जागरूक करते हैं व डॉ अंशु और उनकी टीम फ्री चैकप व मुफ्त दवाइयां भी बांटते हैं कोटला गांव के शिविर में 97 लोगों का चैकअप किया व फ्री दवाइयां भी दी इस मौके पर बिशेष रूप से मंजू शर्मा अनिता शर्मा सुनील ठाकुर कैलाश उपप्रधान राजकुमार शर्मा सहित ग्राम पंचायत भावगुडी के लोग उपस्थित थे !