झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News प्रतापपुर पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर आधा दर्जन अवैध संचालित शराब भट्टियों को किया नष्ट

शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप, पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए शराब तस्कर

 रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

  चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन विभिन्न गांवों में उत्पाद विभाग और प्रतापपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित शराब भट्टियों को तोड़ फोड़कर नस्ट कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां एक ओर शराब कारोबारियों का कमर तोड़ने का काम किया गया है, वहीं दूसरी ओर शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर निर्मल मरांडी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चतरा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर थाना पुलिस एवं उत्पाद विभाग की ओर से संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर झारखंड सिमा पर स्थित नेभी, राजपुर, बजराही, घोरीघाट, बिगनाडीह, काशीबार आदि गांव में अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित शराब भट्टियों को नस्ट किया गया है। जिसमें लगभग 30 ड्राम जावा महुआ एवं 200 लीटर से अधिक निर्मित शराब को जब्त करते हुए मौके पर ही विनिष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी पुलिस को देखकर भागने में कामयाब हो गए हैं

उनकी पहचान किया जा रहा है।उन सभी अवैध शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आपको बता दें कि झारखंड सिमा पर इस्थित् मोरहर नदी किनारे जितनी भी गांव बसा हुआ है लगभग सभी गांवों में शराब कारोबारी काफी दिनों से फल फूल रहे हैं।सभी महुआ से निर्मित शराब झारखंड के आलावा बिहार में अधिक दामों में खपाया जाता है। पुलिस एवं उत्पाद विभाग के इस बड़ी कार्रवाई से जहां एक ओर शराब कारोबारियों का कमर तोड़ने का काम किया गया है वहीं दूसरी ओर शराब तस्करों में इस कारवाई से हड़कंप मचा हुआ है। अभियान में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर निर्मल मरांडी,प्रतापपुर थाना के अवर निरीक्षक सत्यवान कुमार कुंभकार, जितेंद्र कुमार उरांव और जिला बल के जवान शामिल थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button