गुजरातब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Gujarat News सेलिब्रेटिंग. उज्ज्वल भविष्य : स्कूल एंट्रेंस फेस्टिवल-2023

ब्यूरो चीफ अमित परमार   संतरामपुर गुजरात 

महिसागर जिलाधिकारी श्री भाविन पंड्या ने रोयनिया प्राथमिक विद्यालय एवं राठदाबेट प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का प्रवेश विद्यालय में कराया। कलेक्टर श्री वरद द्वारा बच्चों को तिलक कारी किट देकर बच्चों का उत्साह के साथ स्वागत किया गया विद्यालय में आंगनबाडी, बालवाटिका एवं कक्षा-1 के बच्चों को प्रवेश दिया गया सूचना ब्यूरो, महिसागर बालिका शिक्षा महोत्सव एवं विद्यालय प्रवेश महोत्सव-2023 का आज से शुभारंभ हो गया है। इसी कड़ी में महिसागर के जिलाधिकारी श्री भाविन पंड्या ने कड़ाना तालुक के रोइनिया प्राइमरी स्कूल और राठदाबेट प्राइमरी स्कूल से नदारद बच्चों को भर्ती कराया. विद्यालय प्रवासोत्सव-2023 के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री भाविन पंड्या ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय प्रवेशोत्सव छोटे बच्चों को तिलक व पुस्तकें देकर उनके जीवन को यादगार बनाने का प्रयास है तथा राज्य सरकार सतर्कता बरत रही है. ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। आगे कलेक्टर ने आज प्रवेश पाने वाले बच्चों को जीवन में आगे बढ़कर अपने पिता और गांव का नाम रोशन करने की कामना की.इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों के हाथों किट देकर बच्चों का उत्साह के साथ स्वागत किया गया। विद्यालय प्रवेशोत्सव के दौरान कलेक्टर श्री भाविन पंड्या ने प्रथम नम्बर लाने वाले छात्र को नोटबुक देकर सम्मानित किया। इसके अलावा स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने एसएमसी सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की। विद्यालय प्रवेश उत्सव के दौरान रोयनया प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी में 03, बालवाटिका में 15 एवं कक्षा 1 में 12 बच्चों एवं राठदाबेट प्राथमिक विद्यालय में 05 बच्चों को आंगनबाड़ी, बालवाटिका में 12 एवं 11 बच्चों को कक्षा 1 में प्रवेश मिला.  इस अवसर पर ग्राम सरपंच, एसएमसी सदस्य, स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक, ग्रामीण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button