Himachal Pradesh News जिला मंडी की जाह्नवी होगी हिमाचल प्रदेश बाल विधान सभा की पहली महिला मुख्यमंत्री

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून को विशेष बाल सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस बाल सत्र में जिला मंडी के सुंदर नगर की जाह्नवी बतौर मुख्यमंत्री भूमिका निभाते हुए नजर आएगी। ऐसा मात्र हिमाचल विधानसभा में बाल विधानसभा को आयोजन करने के लिए होगा। इससे पहले ऐसा आयोजन राजस्थान विधानसभा में भी किया जा चुका है। इस सत्र में 17 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भाग ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आयोजित हो रही बाल विधानसभा शिक्षा विभाग के तत्वधान में 3 महीनों तक चले बच्चों की सरकार कैसी हो, अभियान के तहत चयन हुआ है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के अनुसार 68 में से 63 बच्चे हिमाचल प्रदेश के ही चयनित हुए हैं। जबकि 5 बच्चे अन्य राज्यों से भी संबंध रखते हैं।
बाल सत्र में बच्चे मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायकों की भूमिका में नजर आएंगे। विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार बच्चों का मनोबल बढ़ाने और देश के उज्जवल लोकतांत्रिक भविष्य की नींव रखने के लिए बाल सत्र का आयोजन किया जा रहा है। बाल सत्र की महिला मुख्यमंत्री जाह्नवी का कहना है कि बाल विधानसभा में बच्चों को सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में समझने का मौका मिलेगा।जाह्नवी के अनुसार राजनीति में पढ़े लिखे लोगों को आगे आने की जरूरत है। बता दें कि बाल सत्र के लिए 68 में से 40 बेटियों का चयन हुआ है जो हिमाचल प्रदेश की बेटियों के लिए गर्व की बात है।


Subscribe to my channel