Uttar Pradesh News श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान सप्ताह यज्ञ में तीसरे दिन उमड़ा स्थानीय लोगों का जनसैलाब

रिपोर्टर अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश
थाना सिरसागंज क्षेत्र के अंतर्गत गांव सेनाबली में 9 जून से शुभ आरंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान सप्ताह यज्ञ मैं की जा रही पंडित संजय कुमार जी वशिष्ट के द्वारा की जा रही अमृत वर्षा की पावन मई गंगा में स्थानीय महिला पुरुषों का डुबकी लगाने के लिए उमड़ा जनसैलाब आज श्रीमद् भागवत कथा में पंडित संजय कुमार वशिष्ठ के द्वारा सती अनुसुया का प्रसंग का वर्णन किया गया जिसको सुनकर भक्त हुए गदगद इसी बीच में उपस्थित भक्तों के द्वारा सरस कथा वाचक पंडित संजय वशिष्ट एवं उनके स्टूमेंट कलाकारों का राधे राधे का फटका पहनाकर रुपए देकर किया गया सम्मानित यज्ञ पति सुरेश चंद सेंगर के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया यह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है
जो कि समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से होता है इस कथा का आयोजन 9 जून से किया गया है इसका संपूर्ण भंडारा 16 जून को होना सुनिश्चित हुआ है वहीं पर सरस कथा वाचक पंडित संजय वशिष्ट के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया प्रत्येक मनुष्य के जीवन में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ सुनना सुनाना कराना बहुत ही अहम भूमिका रखता है श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य के जन्म जन्म के पाप दूर होते हैं आज हमारे द्वारा इस भागवत कथा पंडाल में सती अनुसुया का प्रसंग सुनाया गया है जो हमारे जीवन में बड़ा ही धारणा करने वाला प्रसंग है जिससे जन जन का कल्याण होता है मनुष्य को बड़ा ही सत्कर्म करने के बाद श्रीमद् भागवत कथा सुनने का अवसर मिलता है वह उसको नहीं गंवाना चाहिए उसका लाभ उठाना चाहिए !