Bihar News युवाओं को शिक्षा के साथ खेल के लिए प्रोत्साहित कर रहा “जन सुराज”
ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा को पंख देगा 'खेल किट'

रिपोर्टर सचिन कुमार मोतिहारी बिहार
पताही प्रखंड के सभी 15 यूथ क्लबों को दिया गया क्रिकेट व बॉलीबल किट
जन सुराज ग्रामीण युवाओं में शिक्षा के साथ खेल की रुचि को विकसित और प्रोत्साहित कर उन्हें उचित मंच उपलब्ध कराने में जुटा हुआ है। शनिवार को प्रखंड के 15 पंचायतों में क्रिकेट एवं वॉलीबॉल किट बांटा गया। युवाओं को पंचायत स्तरीय पीके यूथ क्लब में जिला पूर्वी चंपारण जनसुराजी संतोष राउत ने क्रिकेट एवं वॉलीबॉल किट बांटा। जन सुराज की ओर से सभी 15 टीम के खिलाड़ियों को खेलने के लिए टोपी के साथ क्रिकेट किट जिसमे 2 क्रिकेट बैट, 2 बॉल, 2 विकेट, किट बैग, वॉलीबॉल, नेट आदि दिया गया। संतोष राउत ने कहा, “खेल जमीनी स्तर पर लोगों के जीवन की गुणवत्ता और सामाजिक वातावरण में सुधार लाता है। यह युवाओं और खेल प्रतिभाओं में आत्म-सम्मान बढ़ाता है। जमीनी स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने से युवा शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रहेंगे और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया जा सकता है। हम जमीनी स्तर पर खेलों के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं