झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News अवैध कोयला तस्करी रोक थाम को लेकर सीओ ने किया सयुंक्त खनन टास्क फोर्स की बैठक

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

धनबाद  केंदुआ आंचलिक क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी रोकने को लेकर जिला प्रशासन,बीसीसीएल एवं सीआईएसएफ की सयुंक्त खनन टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को पुटकी सीओ शुभ्रा रानी की अध्यक्षता में बीसीसीएल के मटकुरिया ऑफिस क्लब में संपन्न हुआ.बैठक में अवैधा कोयले की तस्करी रोकने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.थाना में लिखित नामजद एफआईआर करने,बीएनआर साइडिंग के वैगन से लगातार कोयला चोरी की शिकायत, गोधर गंसाडीह क्षेत्र से कोयला चोरी क़ी शिकायत एवं आउटसोर्सिंग के अधिकारियों को बैठक में बुलाने, माह में एक दिन सयुंक्त छापेमारी सहित कई मुद्दों पर मंथन किया गया.बैठक में सीओ शुभ्रा रानी ने सख्त लहजे में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी हाल में कोयला चोरी, अवैध भंडारण नहीं होना चाहिए.सभी विभाग एक दूसरे के ऊपर दोषारोपण करते रहे.ख़ासकर न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी मे संचालित आउटसोर्सिंग से कोयला चोरी का मुदा गरम रहा. बैठक मे शामिल सभी अधिकारियों ने क्षेत्र मे कोयला चोरी रोक थाम को लेकर अपने अपने सुझाव दिए. वही मिडिया से बाते करते हुए पुटकी अंचल अध !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button