झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News एबीजी कोलियरी के पूर्व सर्वेयर व उसकी पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत
बाइक से लौट रहे थे घर,पुत्र की हालत नाजुक,एमरी अस्पताल में भर्ती

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : के रानीबांध तालाब के पास एक चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. इससे बाइक में सवार बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के kएबीजी कोलियरी के पूर्व सर्वेयर राणा दास व उसकी पत्नी मानसी दास की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पुत्र ऋषभ दास(13) की भी गंभीर हालत बनी हुई है.उसे एमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.k शुक्रवार की देर रात श्री दास अपने परिवार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे.तभी चार पहिया वाहन ने कुचल दिया.मृतक दास का एक सप्ताह पहले एबीजी कोलियरी से लोदना एरिया में तबादला हुआ था.