Madhya Pradesh News गायत्री प्रज्ञा पीठ ग्राम उमरी जिला धार मैं हुआ भव्य सत्संग का आयोजन

रिपोर्टर देवेंद्र डावर इंदौर मध्य प्रदेश
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जिस प्रकार संपूर्ण भारत वर्ष में गायत्री परिवार अपने मुख्य लक्ष्य व्यसन मुक्त भारत तथा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य गुरुजी के विचारों को जन-जन पहुंचा रहा है उसी प्रकार निमाड़ अंचल के गायत्री प्रज्ञा पीठ ग्राम उमरी के गायत्री परिवार के कार्यकर्ता निरंतर आदिवासी अंचलों में व्यसन मुक्त अभियान कुरीति उन्मूलन दहेज प्रथा आदि कार्यक्रमों को यज्ञ के माध्यम से आदिवासी समाज में व्याप्त है
कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने में लगा हुआ है इसी प्रकार प्रज्ञा पीठ ग्राम उमरी में एक भव्य सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें कनसिया मोरी ,तेरसिंह चौहान, बादाम बघेल आदि कार्यकर्ताओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई खास बात यह है की है पूरा अंचल आदिवासी समाज के इलाकों से घिरा हुआ है परंतु गायत्री प्रज्ञा पीठ ग्राम उमरी के कार्यकर्ता निरंतर समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने में लगे हुए हैं एवं अपने पूरे गांव को धर्म में बना दिया है उक्त जानकारी बादाम बघेल नीमथल के द्वारा प्रदान की गई !