Jharkhand News यादव समाज ने रेजांगला धाम स्थापित को लेकर उपायुक्त से की भुमि उपलब्ध कराने की मांग

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा अखिल भारतीय वर्षीय यादव महासभा के तत्वाधान में चतरा जिला यादव समाज के द्वारा भारत चीन युद्ध 18 नवंबर 1962 रेजांगला यूद्ध में शहीद 114 वीर अहीरों के स्मारक स्थल स्थापित करने को लेकर चतरा यादव समाज ने चतरा उपायुक्त अबु इमरान से लगभग 25 कट्ठा भुमि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, ताकि रेजांगला यूद्ध में शहीद अमर वीर सैनिकों को सम्मान मिल सके और रेजांगला धाम स्थापित किया जा सके। यह शहीदों का सम्मान और देश का गौरव का विषय है। मांग करने वालों में अर्जुन यादव, प्रतीक प्रकाश अंगार, लालू यादव, डॉ. चंन्द्रु यादव,ललन यादव, प्रवीन यादव, अमेरिका यादव, मुकेश कुमार यादव, अरुण कुमार यादव,कोमल यादव, अनिता यादव, बलवीर यादव,विकास यादव , आंनद यादव,सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष गण एवं यादव समाज शामिल थे।