झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News 1 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसडीपीओ ने दी जानकारी

 रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

 चतरा  सिमरिया अनुमंडल के लावालौंग पुलिस ने शनिवार को 1 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में मो. अम्बस पिता स्व. रजाक मियाँ और आईसा खातून पति मो. अब्बस दोनों लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलकोले गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के घर से 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद किया है। सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को सूचना प्राप्त हुई थी कि लावालौंग थाना अन्तर्गत कोलकोले कला के कटहर टोला में मो0 अब्बस के घर में अवैध अफीम रखा हुआ है और किसी बाहरी व्यक्ति को बेचने वाला है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए मेरे नेतृत्व में छापामारी टीम गठन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी बमबम कुमार के साथ सशस्त्र बल एवं महिला सहायक पुलिस को शामिल किया गया। टीम ने कोलकोले कला कटहर टोला में मो० अम्बस के घर छापामारी की। जहां से एक प्लास्टिक के डब्बा में काले रंग का अर्थ ठोस अफीम जैसा पदार्थ 1.5 किलो ग्राम बरामद हुआ। जिसे मो0 अम्बस एवं इनकी पत्नी आईसा खातून बेचने के लिए रखे थे। जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत लावालौंग थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा लावालौंग थाना प्रभारी बमबम कुमार, महिला पुलिस कांस्टेबल सुकरमणी कच्छप, आईआरबी और सैट के सशस्त्र बल शामिल थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button