गुजरातब्रेकिंग न्यूज़

Gujarat News गुजरात ATS ने ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया,एक महिला सहित चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात

पोरबंदर से पकड़े गए आतंकी दूसरे देशों, अफगानिस्तान पर हमला करने वाले थे, पहले मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुजरात ATS ने पोरबंदर पहुंचकर इस साजिश का भंडाफोड़ किया,सूरत की सुमेरा नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है. पोरबंदर तारीख 10 – गुजरात ATS ने पोरबंदर में अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. गुजरात से ISIS के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। गुजरात ATS ने पोरबंदर से एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ये चारों आतंकी ISIS के सक्रिय समूह के सदस्य हैं। ये लोग पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे। इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए आईजी दीपेन भद्रन सहित काफिला पोरबंदर पहुंचा। गुजरात ATS ने खुफिया जानकारी के आधार पर पोरबंदर पहुंचकर इस साजिश का भंडाफोड़ किया। गुजरात में शराब, ड्रग्स और हथियार समेत अन्य अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. समुद्री क्षेत्र में मादक पदार्थों के व्यापार को रोकने के लिए गुजरात में बड़े कदम उठाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक ATS की टीम शुक्रवार सुबह से पोरबंदर पहुंची। पोरबंदर पहुंची टीम के साथ एटीएस के महानिरीक्षक दीपन भद्रन भी इस कार्रवाई में शामिल थे. पोरबंदर में एटीएस टीम का आगमन चर्चा का विषय बन गया। उस वक्त गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने ISIS के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों में एक महिला भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक सूरत से सुमेरा नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है। इस महिला के साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। चारों आतंकी ISIS के सक्रिय सदस्य हैं। ATS के छापे में कई प्रतिबंधित सामान भी मिले हैं। चारों ISIS में शामिल होने के लिए भागने की फिराक में थे और चारों आतंकी 1 साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे। सीमा पार बैठे शिक्षकों से भी उनका संपर्क था। माना जा रहा है कि आतंकी आकाओं के इशारे पर वह कट्टरपंथी बना। गुजरात ATS की टीम अचानक पोरबंदर पहुंची। जिससे नगर पुलिस भी भागने लगी। ATS की एक टीम स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के दफ्तर पहुंची।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button