ब्रेकिंग न्यूज़

Bikaner : कॉलेज प्रशासन था नींद में ! जहां हर दो-चार दिन में होती है मीटिंग्स आज नही हुई,एसपी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा होते टला

Bikaner : कॉलेज प्रशासन था नींद में ! जहां हर दो-चार दिन में होती है मीटिंग्स आज नही हुई,एसपी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा होते टला

 

सोमवार की बारिश ने एक बार बीकानेर सिस्टम की पोल खोल कर रख दी । शहर की गलियों चौराहों से लेकर लगभग हर रास्ते पर बीकानेर का प्रशासन बेबस नजर आया। इसी सिलसिले में संभाग की सबसे बड़ी मेडिकल कॉलेज सरदार पटेल में भी एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल सोमवार की बारिश में पहले से ही जर्जर हालत की शिकार हो चुकी पुरानी मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम एवं फार्माकोलॉजी लैब की छत और दीवारे गिरकर ढह गई। जिसके चलते दोनों कमरों में मौजूद उपकरणों का नुकसान हुआ है जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

यह हादसा उस समय हुआ जब लैब और कॉन्फ्रेसिंग रूम में कोई मौजूद नही था। जबकि सप्ताह में दो से अधिक मीटिंग्स इस कॉन्फ्रेसिंग रूम मैंन होती है जहां डॉक्टर्स बैठते है। इस हादसे में कॉलेज कैम्पस में चल रही एसबीआई बैंक की छत को भी नुकसान पहुंचा है हालांकि हादसें के वक़्त कार्मिक बैंक के अंदर मौजूद थे फिर भी सौंभाग्यवश कोई जनहानि नही हुई।इस घटना के चलते कॉलेज प्रशासन में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि पहले से ही खराब हालत में हो रखी इस बिल्डिंग की समय रहते सुध नही ली गईं जिसके चलते यह आज धराशायी हो गई।

 

 

 

अगर हादसे के समय डॉक्टर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में या लैब में मौजूद होते तो जनहानि होने की पूरी संभावना थी। हादसें के बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नही आया है। वही घटना की जानकारी के बाद कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।

Bikaner Rajasthan News @ Reporter Satynarayan Nai +918209867805

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button