ब्रेकिंग न्यूज़हिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा शिमला ग्रामीण के पन्दोआ में

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश

शिमला जिला के अंतर्गत शिमला ग्रामीण के पन्दोआ मैं 16 से 23 सितंबर तक एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी जी के अनुसार भारत में पहली बार इतने बड़े स्तर पर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में जीती हुई टीमों के अतिरिक्त विश्व की 20 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। उपायुक्त शिमला ने गत दिनों एनआईसी हाल में एशियन राफ्टिग
चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर प्रतियोगिता के आयोजकों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 23 सितंबर 2023 तक सतलुज नदी के साथ पन्दोआ में किया जाएगा। उपायुक्त शिमला के अनुसार भारतवर्ष में पहली बार इतने बड़े स्तर पर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ होटल पीटरहॉफ शिमला से होगा। चैंपियनशिप के शुभारंभ से पूर्व एक 1फ्लैग मार्च रिज से शुरू होकर चौड़ा मैदान तक निकाला जाएगा। जिसमें हर एक टीम के साथ दो बच्चे संबंधित देश का झंडा और प्ले कार्ड लेकर मार्च करेंगे। उपायुक्त शिमला के अनुसार इस चैंपियनशिप में पुरुष महिला मिक्स एवं पैरा राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इसमें विश्व की 20 टीमों के लगभग 180 प्रतिभागी भाग लेंगे। उपायुक्त शिमला के अनुसार इस प्रतियोगिता को पूर्ण करने हेतु अलग-अलग समितियों का गठन भी किया गया है। जिसमें वित, प्रशासनिक और तकनीकी समिति शामिल है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों द्वारा एक पौधा भी रोपित किया जाएगा। इस बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, वर्ल्ड राफ्टिग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर शौकत सिकंद तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।पन्दोआ निवासी वीरेंद्र शर्मा के अनुसार पन्दोआ स्थान में इस प्रतियोगिता के आयोजन से धार्मिक स्थल पन्दोआ विश्व के मानचित्र पर अंकित हो जाएगा। उनके अनुसार शिमला ग्रामीण के लिए यह गर्व का विषय है। वीरेंद्र शर्मा, गुलशन मेहता, हितेश वर्मा,गुरदास भण्डारी, ग्राम पंचायत धरोगडा के प्रधान खमेश कश्यप, उप प्रधान दिलीप वर्मा, भूतपूर्व बीडीसी सदस्य केवल राज वर्मा,हिरामणीशर्मा, ग्राम पंचायत बाग की प्रधान रीना वर्मा, उप प्रधान मोहर सिंह भंडारी, एवं स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधियों ने हिमाचल सरकार वह प्रशासन का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया है। ओमप्रकाश शर्मा इंडियन क्राइम न्यूज़ शिमला।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button