अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News   थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम द्वारा श्यामतराई सब्जी मंडी के बंद दुकानों में हुई चोरी के मामले का चंद घंटे में किया खुलासा

दुकानों के चोरी में दो विधि से संघर्षरत बालक रहे शामिल

रिपोर्टर अखिल भास्कर मुंगेली छत्तीसगढ़

 दुकानों से हुई चिल्हर नोट एवं सिक्के कुल चोरी 11000/- को किया गया बराबद

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही के दिये थे सख्त निर्देश

सक्षिप्त विवरण :    बिती रात्रि को श्याम तराई के पास सब्जी मंडी के दुकानों में हुई चोरी के मामले में प्रार्थीगणों (दुकानदार)कैलाश यादव,रोहित सोनकर, विनोद चुंगानी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई की दुकान के शटर में एक तरफ ताला लगाये थे और दुसरे तरफ ताला नहीं लगा था उसी तरफ से शटर उठा कर घुस कर गल्ले में रखे चिल्हर पैसों की चोरी कर ले गए हैं,अलग-अलग दुकान से लगभग 21300/- कि चोरी कर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी द्वारा अप.क्र. 181,182,183/23 धारा 457,380 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. धमतरी श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना अर्जुनी एवं सायबर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया एवं आस पास से पूछताछ एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही दो विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया विधि से संघर्षरत दो दोस्त जिनके पास खर्च के लिए पैसा नहीं होने से श्याम तराई मंडी तरफ के चोरी करने गये थे, दोनों श्याम तराई सब्जी मंडी में बने काम्पलेक्स दुकानों के शटर के एक तरफ को उठाकर दोनों ने अंदर घुसकर दुकानों के अन्दर के दराज को पेचकस से तोड़ कर दराज में रखे 2-5 रुपये एवं सिक्कों की चोरी किये थे,जिसको दोनों ने आपस में बांट लिया था। पुलिस द्वारा दोनों विधि से संघर्षरत बालकों से 11000/- रूपये एवं,एक CCTV का कैमरा,एक नग सब्जी कैरेट बरामद किया गया है। दोनों विधि से संघर्षरत बालकों से आगे पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। विधि से संघर्षरत बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.गगन वाजपेई,सायबर प्रभारी उनि०नरेश बंजारे, सउनि० अमित सिंह,राधेश्याम बंजारे, प्रआर०राजकुमार सोनी,आरक्षक सितलेश पटेल,विकास द्विवेदी,मुकेश मिश्रा, दीपक साहू ,अंकुश नंदा, खेमू हिरवानी का विशेष योगदान रहा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button