Bihar News जहानाबाद सहायक डाक अधीक्षक का हुआ तबादला, विदाई समारोह का किया गया आयोजन

रिपोर्टर दीपक शर्मा जहानाबाद बिहार
जहानाबाद : आज 09 जून 2023 दिन शुक्रवार को जहानाबाद रेल डाक सेवा के परिसर में सहायक डाक अधीक्षक कन्हैया प्रसाद सिंह का स्थानांतरण एवम् नए सहायक डाक अधीक्षक दिनेश्वर शाह के आगमन के उपलक्ष्य में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर रेलवे मेल सेवा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार, एवम् सहायक डाक अधीक्षक गया एवम समस्त डाक निरीक्षक गया प्रमंडल एवम् दूर दराज से आए हु ग्रामीण डाक सेवक उपस्तिथ थे। इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे डिविजनल सेक्रेटरी विकास कुमार सिंह ने कहा कि कन्हैया प्रसाद सिंह का कार्यकाल बहुत ही उम्दा और सराहनीय रहा।
इनके कार्यकाल में जहानाबाद सब डिवीजन हमेशा से ही गया प्रमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करते रहा। नए खाते खोलने में हो या डाक जीवन बीमा ग्रामीण डाक जीवन बीमा का क्षेत्र हो इन सभी में जहानाबाद सब डिवीजन गया प्रमंडल में प्रथम स्थान पर रहा। इस अवसर पर जहानाबाद मुख्य डाकघर पोस्टमास्टर अर्जुन, अभय, जहानाबाद RS उपडाकपाल राजेश कुमार , मेल ओवरसियर अरविंद, संजीव जी, राकेश, अक्षय जी एवम् समस्त ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे।