Bihar News बाल श्रम उन्मूलन हेतु,श्रम विभाग एवं जन शिक्षण स॑स्थान व॑चित ने चलाया जागरूकता अभियान।

रिपोर्टर दीपक शर्मा जहानाबाद बिहार
जहानाबाद श्रम विभाग एवं जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान के क्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन संस्था के निदेशक रोशन कुमार द्वारा किया गयाl निदेशक ने बताया कि बाल मजदूरी एक अभिशाप है। इसे हर हाल में मिटाना होगाl इस कार्य को हम जागरूकता फैलाकर ही इसे समाप्त कर सकते हैंlनिदेशक द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु शपथ भी दिलाई एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन कर प्रतिभागी को अंग वस्त्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
श्रम अधीक्षक ने बाल श्रम को जड़ से मिटाने की बात कही जिसके लिए उन्होंने कहा कि आम जनता का सहयोग बहुत ही आवश्यक है। श्रम अधीक्षक द्वारा लोगों से छोटे बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की ताकि समाज को बाल श्रम के अभिशाप से मुक्त किया जा सके।