झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News अम्रपाली कोल परियोजना में रेलवे साइडिंग निर्माण हेतु फर्जी एनओसी के निरस्त करने ग्रामीणों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

फर्जी ग्राम सभा एवम एनओसी रद्द हो, जान देंगे पर जमीन नहीं: ग्रामीण

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

चतरा  टंडवा प्रखंड में संचालित परियोजना में जालसाजी व फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जमीन घोटाले मामले में ईडी के कार्रवाई के बाद भी अधिकारियों को नींद नहीं खुली है। सरकारी भूमि घोटाले का मामला तरह-तरह का फर्जीवाड़ा करने का प्रकाशन में आ रहा है।गांव में दलालों के बदौलत अधिकारियों और कोल कंपनी के अधिकारी मिलीभगत से फर्जीवाड़ा का अंजाम दिया जा रहा है। इस मामले में सेरनदाग के ग्रामीणों की एक दल चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह से मुलाकात किया। अम्रपाली कोल परियोजना में रेलवे साइडिंग निर्माण हेतु फर्जी ग्राम सभा करके फर्जी अनापत्ति पत्र एनओसी का प्रस्ताव लेने संबंधी ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा। जिसमें फर्जी ग्राम सभा एवं एनओसी रद्द करने का ग्रामीणों ने सांसद से मांग किया । साथ ही फर्जी तरीके से ग्रामसभा करके अनापत्ति पत्र देने वाले मास्टरमाइंड पर कार्रवाई का मांग किया है। कहा हम ग्रामीण जान देंगे पर जमीन नहीं। इसके पूर्व भी स्थानीय मुखिया वन सुरक्षा समिति, ग्रामीणों का एक दल चतरा उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर अतिशीघ्र दिनांक 18 मई 2023 को हुई ग्राम सभा एवं अनापत्ति पत्र (N.O.C)के प्रस्ताव को रद्द करते हुए उच्च स्तरीय जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई । क्या है मामला सेरनदाग स्थान मध्य विद्यालय सेरनदाग में दिनांक 18 मई 2023 को अंचलाधिकारी टंडवा के ज्ञापन 614 दिनांक 12/05/2023 के आदेशानुसार ग्राम सभा अम्रपाली कोल परियोजना में रेलवे साइडिंग निर्माण हेतु किया गया। जिसमे प्रवेक्षक हल्का 03 के कर्मचारी ,अंचल निरीक्षक, अमीन भी सामिल हुए और फर्जी तरीके से बैठक पंजी बनाकर दूसरे गांव के ग्रामीणों का हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक पंजी में हस्ताक्षरित एक भी व्यक्ति ग्राम सेरनदाग के निवासी नहीं है। इसके साथ ही किसी भी ग्रामीण तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा एवं स्थानीय वार्ड सदस्यों के द्वारा भी ग्रामसभा होने की पुष्टि नहीं की गई। वही ग्राम पंचायत मुखिया श्रीमती सरिता कुमारी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 18 मई 2023 को मध्य विद्यालय सेरनदाग में रेलवे साइडिंग हेतु हुई ग्राम सभा में मेरा हस्ताक्षर एवं मोहर फर्जी है मेरी जानकारी में या मेरे उपस्थिति में कोई ग्रामसभा नहीं हुई है। वन अधिकारी समिति के अध्यक्ष श्री हीरालाल साहू ने बताया कि 18 मई 2023 को मेरे उपस्थित में कोई ग्राम सभा का आयोजन रेलवे साइडिंग निर्माण हेतु अनापत्ति पत्र(N.O.C) के लिए नहीं हुआ है। मेरे हस्ताक्षर एवं मुहर भी नहीं है और मैं अंग्रेजी में हस्ताक्षर आज तक नहीं किया हूँ। ग्राम सभा में हस्ताक्षर हुआ किसी भी व्यक्ति ने अपना हस्ताक्षर नहीं पहचाने , सबो ने फर्जी बताया। उपस्थित ग्रामीण विशुन प्रसाद साहु, त्रिवेणी आनंद,गणेश प्रसाद साहू उर्फ ललित साहू,त्रिवेणी साहू, कामेश्वर कुमार,मनोज कुमार साहु,प्रमोद कुमार,एवं ग्रामीण मंडली उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button