Gujarat News जिलाधिकारी द्वारा लुनावाड़ा बालिका विद्यालय में शैक्षिक किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया सूचना ब्यूरो महिसागर,

ब्यूरो चीफ परमार अमित कुमार संतरामपुर गुजरात
जब स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू हो गया है, जब धर्मार्थ दानकर्ता जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, तब महिसागर जिला कलेक्टर श्री भाविन पंड्या की अध्यक्षता में परमेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट ने शैक्षिक किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। लूनावाड़ा गर्ल्स स्कूल और शाखा स्कूल 1 के 200 से अधिक बच्चे। साथ ही संस्था द्वारा 3000 फुलस्केप पुस्तकों का वितरण भी किया गया है।
जिला कलक्टर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विगत तेरह वर्षों से संचालित परमेश्वर ट्रस्ट के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए प्रबंध न्यासी श्री जगुर्ती दवे, ट्रस्टी श्री उदयकुमार दवे, सहयोगी बहनों, स्वयंसेवी दानदाताओं, तालुका सहित सभी को बधाई दी प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, बीआरसीएस, सीआरसीएस, शिक्षक। इस अवसर पर सेवाभावी संस्थान के प्रबंध न्यासी श्री जगुरती दवे द्वारा 350 बच्चों को गणवेश वितरण की घोषणा की गई, जिसकी सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की।